Posts

Showing posts from July, 2020

एक मतला एक शेर

एक मतला एक शेर हम कहानी तुम्हें सुनाते क्या नींद से यकबयक जगाते क्या राहवर के यहां दिवाली थी शहर में दीप जगमगाते क्या

GHAZAL=उम्र भर यार से बस हाथ छुड़ाया न गया

Image
                     ग़ज़ल                        08 GHAZAL=उम्र भर यार से बस हाथ छुड़ाया न गया उम्र भर यार से बस हाथ छुड़ाया न गया इसलिये और कहीं पे जी लगाया न गया पेट की आग बुझाने के लिये  हम से कभी भूल कर शाम को भी रात बताया न गया काम तो हम  भी  बुरे  बक़्त  में    उनके आये बस कभी हम से बो अहसान जताया न गया दिल किसी गुल की तरह आप मसल कर न कहें हम से तो कोई किसी तौर सताया न गया